Deoghar News : भादो मेला शुरू, पहले दिन 80 हजार भक्तों ने की स्पर्श पूजा

भादो मास शुरू होने के साथ ही रविवार से भादो मेले की शुरुआत हो गयी. भादो मेले में बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा की व्यवस्था है.

By Sanjeev Mishra | August 10, 2025 7:16 PM

संवाददाता, देवघर : भादो मास शुरू होने के साथ ही रविवार से भादो मेले की शुरुआत हो गयी. भादो मेले में बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा की व्यवस्था है. इसके कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ एक बार फिर से बढ़ गयी है. हालांकि, लिये गये निर्णय के तहत शाम छह बजे से कतार में प्रवेश की व्यवस्था बंद कर दी गयी. इसका असर शीघ्रदर्शनम् काउंटर पर भी देखने को मिला. भादो माह के पहले दिन काउंटर बंद होने तक 4,082 श्रद्धालुओं ने कूपन लेकर जलार्पण किया. बाबा मंदिर का पट रात आठ बजे बंद हुआ तथा करीब 80 हजार भक्तों ने स्पर्श पूजा कर मंगलकामना की. श्रावणी मेले की तरह कतारबद्ध तरीके से पूजा कराने की व्यवस्था जारी है. सुबह आने वाले भक्तों को पंडित शिवराम झा चौक से मंदिर भेजा गया तथा शाम छह बजे तक पूरा ओवरब्रिज श्रद्धालुओं से भरा रहा. बाबा मंदिर इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित ने बताया कि 17 अगस्त तक मंदिर में भीड़ रहेगी, जिसके बाद संख्या और बढ़ेगी. बांग्ला पंचांग के अनुसार, 17 अगस्त को संक्रांति तिथि पर बांग्ला सावन का समापन होगा. इस दौरान बंगाल, ओड़िशा, असम समेत कई राज्यों से कांवरियों का आना जारी रहेगा. 16 अगस्त को जन्माष्टमी है. इस दिन देवघर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा नगरी पहुंचेंगे, जिसका असर अगले पांच दिनों तक मंदिर में देखने को मिलेगा तथा भक्तों का तांता लगा रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है