किस्त ले चुके लाभार्थी आवास निर्माण शुरू करें : बीडीओ

सारवां प्रखंड सभागार में बीडीओ ने की समीक्षा बैठक

By LILANAND JHA | August 19, 2025 7:48 PM

सारवां. ब्लॉक में बीडीओ रजनीश कुमार ने पंचायत सचिव व पंचायत सहायकों के साथ मंगलवार को एक बैठक की. इस दौरान प्रधानमंत्री, अबुआ और आंबेडकर आवास निर्माण कार्य की पंचायतस्तर पर समीक्षा की गयी. वहीं, बीडीओ ने सभी पंचायत कर्मियों को प्रत्येक सप्ताह अपने पंचायतों में चार से पांच अबुआ आवास पूरा कराने के साथ पांच से छह पीएम आवास पूर्ण कराने का लक्ष्य दिया. इस अवसर पर कुशमाहा और रक्ति पंचायत में 10 पीएम आवास हर हाल में पूरा कराने का निर्देश दिया. कहा कि जिन लोगों को पीएम आवास की स्वीकृति मिल गयी है और उनका पहली किस्त भुगतान हो गया है. उनके द्वारा अब-तक कार्य आरंभ नहीं किया गया है. उनलोगों का अविलंब आवास निर्माण कार्य आरंभ करायें. इस कार्यों में किसी प्रकार की कोताही नहीं चलेगी. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, पंचायत सेवक मोइन अंसारी, शालिनी कुमारी, प्रमोद राय, पंचायत सहायक विकास सिंह, चंदन पासवान, सरलू हाजरा, दिवाकर वर्मा, ज्योतिष कुमार, सुनील यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है