संपन्न कार्डधारियों को करें चिह्नित : बीडीओ
देवीपुर: राशन कार्ड को स्वेच्छा से वापस करने की अपील की है ताकि वास्तविक लोगों को लाभ मिल सके.
देवीपुर. प्रखंड के सभागार में सोमवार को बीडीओ विजय राजेश बारला ने क्षेत्र के डीलरों के साथ एक बैठक की. बैठक में बीडीओ ने बताया कि सभी कार्डधारी अनिवार्य रूप से प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे. वहीं, सभी विक्रेता को भी निर्देश दिया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य को लेकर कार्डधारी को सहयोग करेंगे. कहा कि राशन दुकान नियमावली के तहत सभी दुकान को गुलाबी कलर से रंग रोगन करना है. जिसको सूचना पट को दुकान पर प्रदर्शित करना है. साथ ही अयोग्य कार्डधारी, शादी कर दूसरे जिले में गए कार्डधारी एवं मृत कार्डधारी को चिन्हित कर एक सप्ताह के अंदर सूची कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. वहीं, एमओ राज रोहित ने सभी डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि वैसे व्यक्ति जो राशन कार्ड की अहर्ता नहीं रखते हैं और अपना राशन कार्ड बनवा रखे हैं वैसे व्यक्ति को चिन्हित कर उसकी सूची उपलब्ध करायें, जिससे उनका कार्ड डिलीट कर गरीब लोगों का राशन कार्ड बनाया जा सके. कहा कि सभी डीलर इस पर तत्परता व ईमानदारी से कार्य करें. सूत्रों की मानें तो कई सुखी संपन्न व्यक्ति दुकान से राशन नहीं ले जाते हैं. किसी खास लोगों के बीच राशन बेच देते हैं. वैसे कार्डधारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे स्वयं अपना राशन कार्ड सरेंडर करें वरना खाद्य अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. मौके पर दर्जनों डीलर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
