Deoghar News : ऑपरेशन सिंदूर के नायक एयर मार्शल एके भारती पहुंचे बाबा दरबार, देश की समृद्धि की कामना
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना की रणनीतिक योजना और हवाई अभियानों की कमान संभालने वाले एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती सोमवार को अपनी पत्नी संग बाबा बैद्यनाथ के दरबार पहुंचे.
संवाददाता, देवघर : पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना की रणनीतिक योजना और हवाई अभियानों की कमान संभालने वाले एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती सोमवार को अपनी पत्नी संग बाबा बैद्यनाथ के दरबार पहुंचे. बाबा मंदिर में उन्हें कड़ी सुरक्षा घेरे में लाया गया तथा विधिवत संकल्प कराकर बाबा भोलेनाथ की पंचोपचार विधि से पूजा करायी गयी. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से देश की अखंडता और समृद्धि की कामना की. पूजा के उपरांत मंदिर प्रबंधन की ओर से सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार ने बाबा पर अर्पित वस्त्र को प्रसाद स्वरूप उन्हें भेंट की. साथ ही बाबा मंदिर की तस्वीर भी स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान की. एयर मार्शल एके भारती बिहार के पूर्णिया जिले के रहनेवाले हैं. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद उन्हें सर्वोत्तम मेडल, अति विशिष्ट मेडल और वायु सेना मेडल दिये गये थे. मौके पर मंदिर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, सुबोध वर्मा, भोला भंडारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
