मधुपुर का अग्निवीर सियाचिन में शहीद, गांव में पसरा मातम, सांसद-विधायक ने शोक व्यक्त किया

Agniveer Neeraj of Jharkhand Martyred at Siachin: झारखंड का एक अग्निवीर जम्मू-कश्मीर के सियाचिन में शहीद हो गया है. वह देवघर जिले का रहने वाला था. ढाई साल पहले ही वह अग्निवीर में भर्ती हुआ था. उसकी शहादत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम पसरा है. विधायक और सांसद ने शहीद अग्निवीर को नमन किया है.

By Mithilesh Jha | September 9, 2025 3:16 PM

Agniveer Neeraj of Jharkhand Martyred at Siachin| मधुपुर(देवघर), बलराम : झारखंड का एक अग्निवीर जम्मू-कश्मीर के सियाचिन में शहीद हो गया है. शहादत की खबर आते ही गांव में मातम पसर गया. चारों ओर शोक ली लहर दौड़ गयी. माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मधुपुर प्रखंड के कजरा गांव के नीरज चौधरी जम्मू-कश्मीर के सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे.

Agniveer Neeraj Martyred: ढाई साल पहले सेना में भर्ती हुए थे नीरज

नीरज कुमार अग्निवीर के रूप में ढाई साल पहले भर्ती हुए थे. अनिल चौधरी के पुत्र नीरज के असामयिक निधन से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जम्मू-कश्मीर में वीर शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को झारखंड के मधुपुर लाया जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विधायक और सांसद ने शहादत पर शोक जताया

स्थानीय विधायक सह कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन और सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने नीरज के बलिदान पर दुख जताया है. उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. कहा है कि बुधवार को शहीद अग्निवीर नीरज का पार्थिव शरीर मधुपुर पहुंचने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें

Encounter: पलामू में पुलिस और TSPC नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक घायल

Giridih News :बिरनी के सीआइएसएफ जवान संजय मुर्मू किश्तवाड़ में शहीद

लद्दाख में झारखंड का जवान शहीद, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

Video: लद्दाख में शहीद झारखंड के बेटे का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा देख रो पड़ा पूरा गांव, ऐसे दी अंतिम विदाई