Deoghar News : सिंगल यूज प्लास्टिक व कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई, 19,200 रुपये वसूला जुर्माना

नगर निगम ने शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, कुड़ा फैलाने और अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को विशेष अभियान चलाया. अभियान के दौरान अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, सड़क पर कूड़ा फैलाने वाले तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले 23 दुकानों पर कार्रवाई की गयी.

संवाददाता, देवघर : नगर निगम ने शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, कुड़ा फैलाने और अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को विशेष अभियान चलाया. इस दौरान नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा और सतीश कुमार की अगुवाई में सफाई निरीक्षक सह फूड इंस्पेक्टर सुनील कुमार मेहता, दीपक कुमार मेहता, प्रेम राज और सफाई निरीक्षक पिंटू राय की टीम ने टावर चौक से आजाद चौक तक जांच की. अभियान के दौरान अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, सड़क पर कूड़ा फैलाने वाले तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले 23 दुकानों पर कार्रवाई की गयी. मौके पर ही उल्लंघन करने वालों को चेतावनी के साथ जुर्माना लगाया गया. इस कार्रवाई में कुल 19,200 रुपये जुर्माना राशि वसूली गयी, जिसे निगम कोष में जमा करा दिया गया. कूड़ा व प्लास्टिक जलाना प्रतिबंधित, लगेगा जुर्माना इसके अलावा टीम ने चार किलो सिंगल यूज प्लास्टिक भी जब्त किया. नगर प्रबंधक ने सख्त चेतावनी दी कि नगर पालिका अधिनियम के तहत कूड़ा और प्लास्टिक जलाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. ऐसा करते पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जायेगा. नगर निगम ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता और अतिक्रमण-मुक्त शहर अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर इसी प्रकार कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sanjeev Mishra

Sanjeev Mishra is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >