सारवां : दो बाइकों की टक्कर, युवक घायल

सारवां-मधुपुर मुख्य पथ अंतर्गत अजय नदी के नवाडीह पुल पर हुई दुर्घटना

By LILANAND JHA | August 6, 2025 8:22 PM

सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारवां-मधुपुर मुख्य पथ पर अजय नदी के नवाडीह पुल पर बुधवार को दो बाइकों में सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें एक बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घसको से बाइक से आ रहे पांचूडीह निवासी पप्पू राउत( 35) को विपरीत दिशा से जा रही एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया, जिसके कारण पप्पू की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार किया व बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है