बेकाबू कार और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल

सारठ-देवघर मार्ग पर एनएच 114 ए पर खैरबनी गांव के पास सड़क दुर्घटना

By RAMAKANT MISHRA | May 14, 2025 10:53 PM

सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारठ-देवघर मार्ग पर एनएच 114 ए पर खैरबनी गांव के पास कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार दो युवक और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सारठ की ओर से एक बाइक पर तीन युवक और एक बच्ची आ रहे थे. तभी देवघर की ओर से तेजी रफ्तार से एक कार आ रही थी. इसी दौरान दोनों में आमने-सामने में जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार लोग सड़क पर गिर गये, जिसमें दो युवक व एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, बाइक सवार एक अन्य युवक को मामूली चोट आयी है. वहीं, आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बाहर रेफर कर दिया. घायल शोएब शेख (21 वर्ष), अरबाज शेख (23 वर्ष), सात वर्षीय बच्ची आयात परवीन सारठ के सैबेजोर गांव का बताया गया है. वहीं, कार पर सवार सभी लोग व चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये. वहीं, कार और बाइक के आमने-सामने टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही कार का अगला शीशा टूटने के साथ दोनों एयर व बैग फट गया. बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. बताया गया कि बाइक में एक बच्ची समेत कुल चार लोग सवार थे. उन्होंने हेलमेट नहीं पहनी थी. उधर, घटना की सूचना पाकर सारठ पुलिस घटना स्थल पहुंची और कार व बाइक को जब्त कर थाना लाया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है. ———- सारठ-देवघर मार्ग पर एनएच 114 ए पर खैरबनी गांव के पास सड़क दुर्घटना दुर्घटना में एयरबैग खुले और शीशे टूटे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है