प्रशासनिक बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले प्रधानों के खिलाफ होगी कार्रवाई : सीओ

सारवां प्रखंड सभागार में सीओ राजेश साहा ने ग्राम प्रधान व मूल रैयतों संग बैठक की

By LILANAND JHA | May 5, 2025 7:30 PM

सारवां. प्रखंड सभागार में सोमवार को सीओ राजेश साहा ने ग्राम प्रधान व मूल रैयतों संग बैठक की. बैठक में सरकारी जमीन के अतिक्रमण करने वालों को चिह्नित कर सूची बनाकर कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही सभी प्रधानों को अपने पास पंजी टू को अपडेट रखने, मौजा का नक्शा रखने के साथ अधिक से लगन की वसूली करने को कहा गया. साहा ने कहा कि जिन ग्राम प्रधान मूल रैयत का नाम पोर्टल पर नहीं चढ़ा है. वह अपना नाम अंचल कार्यालय में आकर चढ़वाएं. वहीं, सीओ ने कहा कि प्रत्येक महीने की चार तारीख को प्रशासनिक बैठक होगी. उन्होंने कहा कि लगातार दो प्रशासनिक बैठकों में जो अनुपस्थित रहेंगे, पहले उनसे कारण पृच्छा नोटिस जारी कर पूछा जायेगा. समुचित जवाब नहीं मिलने पर उनके मानदेय पर रोक लगा दी जायेगी. मौके पर जिला प्रधान संघ अध्यक्ष श्यामाकांत झा, मनोज यादव, कामदेव झा, मैनेजर मंडल, जगन्नाथ दास, गणेश चौरसिया, संतू यादव, ललित नारायण वर्मा, शुकर महतो, शिवनारायण वर्मा, सहदेव महती, जयदेव महती आदि ग्राम प्रधान और मूल रैयत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है