Deoghar News : चार स्कूल बसों समेत 24 वाहनों पर लगाया ₹67,300 का जुर्माना

सोमवार को कोठिया मोड़ और दर्दमारा मोड़ पर वाहन जांच की गयी, जिसमें 24 वाहनों पर 67,300 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

By Sanjeev Mishra | August 25, 2025 7:47 PM

संवाददाता, देवघर : यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग ने सोमवार को कोठिया मोड़ और दर्दमारा मोड़ पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. एमवीआइ बिमल किशोर की अगुवाई में चली इस कार्रवाई में नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर सख्ती बरती गयी. सोमवार को दोपहर 12 बजे से करीब ढाई बजे तक कोठिया मोड़ व दर्दमारा मोड़ पर जांच के दौरान कुल 30 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें 24 वाहनों पर विभिन्न मामलों में कुल 67,300 रुपये का जुर्माना लगाया गया. जांच के दौरान सीमावर्ती बिहार क्षेत्र में स्थित अल्फोंसा स्कूल की चार बसें पकड़ी गयीं, जिनमें फिटनेस व प्रदूषण जांच फेल पाया गया. इस पर बस संचालकों को चेतावनी देते हुए कुल 8,650 रुपये का जुर्माना लगाया गया. साथ ही चालकों को निर्देश दिया गया कि बस के दोनों ओर स्कूल का नाम अंकित करना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर कोर्ट की अवमानना के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. बस संचालकों को यह भी निर्देश दिया गया कि बस में हमेशा स्कूल से किये गये एग्रिमेंट की कॉपी उपलब्ध रहे. वहीं, तीन हाइवा वाहनों पर प्रेशर हॉर्न के इस्तेमाल के मामले में एक-एक हजार रुपये के हिसाब से कुल तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा ऑटो, मैजिक, पिकअप और अन्य छोटे यात्री वाहनों पर इंश्योरेंस व फिटनेस संबंधी कमियों के कारण 55,650 रुपये का जुर्माना वसूला गया.अधिकारियों ने सभी वाहन मालिकों व चालकों को सख्त चेतावनी दी कि दोबारा नियम तोड़ते पकड़े जाने पर वाहन जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. हाइलाइट्स एमवीआइ के नेतृत्व में कोठिया और दर्दमारा मोड़ पर चलाया सघन वाहन जांच अभियान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है