मधुपुर. शहर के कॉलेज रोड स्थित अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस 2 विद्यालय से रविवार को एसडीओ राजीव कुमार की अगुवाई में मतदाता जागरुकता साइकिल रैली निकाली गयी. रैली में विद्यालय के छात्राओं ने शहर के विभिन्न मार्गों से हुए भ्रमण करते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंची. जहां अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों व छात्राओं को भारत की नागरिक, लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए निष्पक्ष व निर्भीक लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने की व बिना जाति भेदभाव अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए सभी को निर्वाचन में अपना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेनी वाली स्कूली छात्राओं के बीच बिस्कुट व चॉकलेट भी बांटे. मौके पर अरविंद कुमार, कन्हैया लाल कन्नू, शाहिद अल्मी, काली प्रसाद झा, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्या अमित कुमार, मुरलीधर मंडल, रंजन चौधरी, शक्तिनाथ ठाकुर, नवलेश कुमार, सतवर्त कुमार, दीपक मिश्रा, शाकिब खान, राम झा, संजय राय, इमरान समेत दर्जनों छात्राएं मौजूद थे. हाइलार्ट्स : एसडीओ ने हरी झंडी दिखकार किया जागरुकता रैली रवाना मधुपुर में साइकिल रैली निकाली मतदान के प्रति किया जागरूक एसडीओ ने निर्भीक निष्पक्ष मतदान करने की दिलायी शपथ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
