दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
कुकराहा पंचायत के नावाडीह गांव में शोक सभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
चितरा. पूर्व मुख्यमंत्री सह दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर कुकराहा पंचायत के नावाडीह गांव में शोक सभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग की. इस अवसर पर मुखिया महादेव सिंह, अध्यक्ष भोला सिंह, मीडिया प्रभारी रामानुज सिंह, बहस सिंह समेत ने गुरुजी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहीं, मौन धारण कर दिवंगत के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि गुरुजी देश व झारखंड के लिए जो किया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनके लंबे संघर्ष के बाद ही हमलोगों को अलग राज्य मिला. वे हमारे दिलों हमेशा रहेंगे. मौके पर केलू सिंह, सिदासन मुर्मू, विनोद रवानी, सीतू सिंह, सूरज सिंह, दुर्गा मरांडी, टिंकू सिंह, सोना लाल हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
