जिक्र है कि प्रतिदिन की तरह उसकी ऑटो (जेएच 15 एम 1190) चालक छवेलबदिया बंका गांव निवासी कमल यादव रात को जसीडीह-देवघर चला रहा था. अहले सुबह करीब 3:45 बजे उसने मोबाइल पर कॉल कर सूचित किया की मंदिर के वीआइपी गली स्थित एक होटल के समीप से ऑटो चोरी हो गयी. चालक ने बताया कि यात्री को उतारने के बाद किराया लेने पीछे-पीछे वह होटल तक गया था. इस क्रम में ऑटो की चाबी उसके पास ही रह गयी. किराया का पैसा लेकर वापस आया तो गाड़ी गायब पाया. पुलिस पड़ताल में जुटी है.
रविवार देर रात में मंदिर गली से ऑटो गायब
देवघर. रविवार देर रात करीब ढ़ाई बजे मंदिर वीआइपी गली स्थित एक होटल के समीप से एक ऑटो रहस्यमय परिस्थिति में गायब होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में जसीडीह धोबिया गली निवासी सिकंदर रविदास ने शिकायत नगर थाना में दी है. जिक्र है कि प्रतिदिन की तरह उसकी ऑटो (जेएच 15 एम […]
देवघर. रविवार देर रात करीब ढ़ाई बजे मंदिर वीआइपी गली स्थित एक होटल के समीप से एक ऑटो रहस्यमय परिस्थिति में गायब होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में जसीडीह धोबिया गली निवासी सिकंदर रविदास ने शिकायत नगर थाना में दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है