करौं. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शनिवार को सेविका, सहिया, सहायिका व स्वयंसेवी को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें दर्जनों दवा प्रशासक ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अरुण कुमार व एमटीएस डब्ल्यू कुमार ने प्रशिक्षण दिया. बताया कि फाइलेरिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. फाइलेरिया की रोकथाम किस प्रकार हो इसकी भी जानकारी दी. बताया कि फाइलेरिया हो जाने पर पूर्ण रूप से इलाज नहीं है. इसीलिए फाइलेरिया न हो इसके लिए प्रीवेंटिव डोज सभी व्यक्ति को साल में एक बार जरूर खाना है. बताया गया कि सभी दवा प्रशासक अपने क्षेत्र में फाइलेरिया रोधी दवा खिलाया जाना है. मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन एमडीए प्रोग्राम 10 से 25 फरवरी तक आयोजन किया जायेगा. इस प्रोग्राम के तहत उम्र के अनुसार डीइसी व एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जायेगी. इसमें गर्भवती माता, एक साल से कम उम्र के बच्चे व अत्यधिक रूप से बीमार व्यक्ति को दवा नहीं देना है. बताया कि 10 फरवरी को बूथ पर व 11 फरवरी से तक घर-घर जाकर दवा प्रशासक के द्वारा दावा खिलाया जायेगा. मौके पर बीपीएम रत्नेश कुमार सिंह, पीओसी डी रवि कुमार, मंतोष कुमार, नीलम देवी, संजू देवी आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : फाइलेरिया को लेकर एमडीए दवा प्रशासक को दिया गया प्रशिक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है