वरीय संवाददाता, देवघर. बीआइटी मेसरा के फैकल्टी क्रिकेट लीग ( एफसीएल ) इस बार देवघर कैंपस में आयोजित होगा. पिछले 14 वर्षों से रांची में आयोजित होने वाले यह लीग इस बार संस्था की सर्वसम्मति से पहली बार देवघर कैंपस में शिफ्ट हो रहा है. इस वर्ष पांच मजबूत टीमें मैदान में उतरेंगी- देवघर प्रीडेटर्स, बाबाधाम एकादश, कंप्यूटर सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर पॉलीस्ट्राइकर्स और एम्स देवघर. टूर्नामेंट 23 से 26 जनवरी तक होगा, जिसमें 10 लीग मैचों से शुरुआत होगी. अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच 26 जनवरी को फाइनल मैच खेला जायेगा. यूबी ग्लोबल के सहयोग से हो रहे इस आयोजन में गौरव कुमार का भी सहयोग हैं. एफसीएल-26 के आयोजक टीम देवघर प्रीडेटर्स ने बताया कि 21 जनवरी को बीआइटी देवघर परिसर में ट्राफी का भव्य अनावरण होगा, जिसमें बीआइटी देवघर निदेशक प्रो(डॉ) एसके घोरई व डॉ सुधीर कुमार उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर क्रिकेट यूनिफॉर्म, ट्रॉफी व मैच शेड्यूल का विमोचन किया जायेगा. संस्थान के फैकल्टी सदस्य व कर्मचारी पूरे जोश के साथ तैयारियों में जुटे हैं, साथ ही संस्थान के सभी सदस्य लीग के आयोजन को लेकर उत्साहित हैं. ॰बीआइटी मेसरा देवघर कैंपस में एफसीएल-26 का आयोजन ॰23 से 26 जनवरी के बीच होंगे लीग मैच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है