मधुपुर. आसनसोल रेल मंडल डीआरएम सुधीर कुमार शर्मा शुक्रवार को मधुपुर स्टेशन पहुंच कर संतरागाछी से बनारस तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन स्थल का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने स्टेशन परिसर का भी निरीक्षण किया. स्थानीय रेल अधिकारियों से यात्री सुविधा और उद्घाटन कार्यक्रम की जानकारी ली. उन्होंने यात्री सुविधा, रेलवे सुरक्षा और स्वच्छता समेत विभिन्न कार्यालय, प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया और स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रेलवे ने यात्री सुविधाओं के लिए कई ट्रेनें दी जा रही है. उनमें से एक अमृत भारत का परिचालन रविवार से शुरू हो रहा है. इस ट्रेन का ठहराव मधुपुर स्टेशन में भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को उद्घाटन करेंगे. यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मिले इसके लिए रेलवे काम कर रही है. सुरक्षा को लेकर भी रेलवे सजग है. उन्होंने बताया कि उदघाटन की तैयारी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. कहा कि रेलवे यात्रा को बेहतर व सुखमय बनाने के लिए हमेशा तत्पर रहती है. मौके पर स्टेशन प्रबंधक के अलावा रेल मंडल के विभिन्न विभाग के अधिकारी, अभियंता एवं सुरक्षा अधिकारी कर्मी मौजूद थे. हाइलार्ट्स : डीआरएम ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन उद्घाटन स्थल व स्टेशन परिसर का किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है