Deoghar News : 90 हजार से अधिक कांवरियों ने किया जलार्पण

श्रावणी मेले के 29वें दिन शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में कांवरियों का तांता लगा रहा. बाबा मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर प्रांगण में देखने को मिलीं.

By Sanjeev Mishra | August 8, 2025 7:32 PM

संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले के 29वें दिन शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में कांवरियों का तांता लगा रहा. बाबा मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर प्रांगण में देखने को मिलीं. शुक्रवार को कुल 90,348 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित किया. सुबह चार बजे बाबा मंदिर में सरदारी पूजा के बाद आम कांवरियों के लिए जलार्पण की शुरुआत हुई. पट खुलते ही पंडित शिवराम झा चौक से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गईं. देखते ही देखते यह कतार मानसरोवर तक जा पहुंची. सुबह सात बजे से पट बंद होने तक कांवरियों की भीड़ लगातार बाबा के दर्शन के लिए उमड़ती रही. मंदिर प्रशासन ने व्यवस्था संभालते हुए मानसरोवर से सीधे गर्भगृह तक जलार्पण की प्रक्रिया को सुगम बनाया. प्रशासनिक भवन स्थित कूपन केंद्र से जलार्पण करने वाले भक्तों की संख्या 1,071 रही. वहीं, बाह्य अरघा के माध्यम से 1,152 कांवरियों ने जल अर्पित किया. मुख्य अरघा से जलार्पण करने वाले कांवरियों की संख्या सबसे अधिक 88,125 रही.

आज दोपहर बाद हटेगा अरघा

श्रावणी मेले का समापन शनिवार को हो जायेगा तथा दोपहर बाद अरघा को हटा दिया जायेगा. इसके बाद आने वाले श्रद्धालु पूर्व की तरह बाबा की स्पर्श पूजा कर सकेंगे. मेले के अंतिम चरण में श्रद्धालुओं की भीड़ में कमी देखी जा रही है, लेकिन श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिख रही. प्रशासन की ओर से पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. जलार्पण के लिए लाइन में लगे श्रद्धालुओं को बार-बार दिशा-निर्देश देकर व्यवस्थाओं को बनाये रखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है