देवघर चेंबर ने स्थानीयता नीति को बताया एेतिहासिकदेवघर. राज्य सरकार की अोर से स्थानीयता नीति घोषित किये जाने को देवघर चेंबर अॉफ काॅमर्स ने ऐतिहासिक बताया है. देवघर चेंबर के अध्यक्ष विनय कुमार महेश्वरी ने बताया कि नववर्ष विक्रम संवत 2073 के पावन अवसर पर सरकार के साहसिक फैसले से सभी प्रसन्न हैं. झारखंड प्रदेश के लिए रोजगार, व्यापार व विकास के मार्ग में यह मील का पत्थर साबित होगा.
????? ????? ?? ????????? ???? ?? ????? ?????????
देवघर चेंबर ने स्थानीयता नीति को बताया एेतिहासिकदेवघर. राज्य सरकार की अोर से स्थानीयता नीति घोषित किये जाने को देवघर चेंबर अॉफ काॅमर्स ने ऐतिहासिक बताया है. देवघर चेंबर के अध्यक्ष विनय कुमार महेश्वरी ने बताया कि नववर्ष विक्रम संवत 2073 के पावन अवसर पर सरकार के साहसिक फैसले से सभी प्रसन्न हैं. झारखंड प्रदेश […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है