???????????? ??????? ??? ?????? ??????? ? ???? ??

नगर थाना में शांति समिति की बैठक, एसडीअो ने कहा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें रामनवमी व चैती छठ- सुरक्षा की होगी पुख्ता व्यवस्था- त्योहार के दिन भारी वाहनों के रूट में होगा बदलाव फोटो सुभाष में संवाददाता, देवघर नगर थाना परिसर में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीअो सुधीर कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

नगर थाना में शांति समिति की बैठक, एसडीअो ने कहा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें रामनवमी व चैती छठ- सुरक्षा की होगी पुख्ता व्यवस्था- त्योहार के दिन भारी वाहनों के रूट में होगा बदलाव फोटो सुभाष में संवाददाता, देवघर नगर थाना परिसर में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता ने की. उन्होंने कहा कि देवघर में 15 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार मनाया जाना है. उक्त तिथि को शहर के कई प्रमुख अखाड़ों से झांकियां निकलती है, जो विभिन्न मार्गों से होकर टावर चौक, आजाद चौक तथा अन्य चौक-चौराहों तक जाती है. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. जो अपने खेल व प्रदर्शन से शहरवासियों का मनोरंजन करेंगे. इस अवसर पर ट्रैफिक व सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जायेगी. एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि बैठक में सभी समुदाय के लोग शामिल थे. एक साथ तीन-तीन त्योहार (नवरात्रा, रामनवमी व चैत्र छठ) के पड़ने से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जायेगी. श्रद्धालुअों की भारी भीड़ को देखते हुए वाहनों के रूट में भी बदलाव किया जायेगा. हालांकि इसमें शहरवासियों का भरपूर सहयोग अपेक्षित है. बैठक में डिप्टी मेयर नीतू देवी, बीडीअो रजनीश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर एके उपाध्याय, नगर थाना प्रभारी एसएस महतो, एएसआइ विजय मंडल के अलावा पार्षद गुलाब मिश्र, मिथिलेश राउत, वशिष्ट नारायण, अतिकुर्र रहमान, रंजन महथा, अनूप बरनवाल, पवन टमकोरिया समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >