???? ????????? ??? ???? ??? ???? ??????

सीमा क्षेत्रों में होती रही वाहन चेकिंग फोटो सुभाष में घोरपरास जंगल नाम से रिनेम. संवाददाता, देवघर पंचायत चुनाव के अंतर्गत दूसरे चरण के लिए सारवां, सोनारायठाढ़ी, करौं व मधुपुर में शनिवार को मतदान हुआ. इस क्रम में पुलिस प्रशासन की अोर से देवघर-सारठ मुख्य पथ पर सारवां प्रखंड से सटे घोरपरास जंगल के समीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

सीमा क्षेत्रों में होती रही वाहन चेकिंग फोटो सुभाष में घोरपरास जंगल नाम से रिनेम. संवाददाता, देवघर पंचायत चुनाव के अंतर्गत दूसरे चरण के लिए सारवां, सोनारायठाढ़ी, करौं व मधुपुर में शनिवार को मतदान हुआ. इस क्रम में पुलिस प्रशासन की अोर से देवघर-सारठ मुख्य पथ पर सारवां प्रखंड से सटे घोरपरास जंगल के समीप तथा सारठ सीमा पर बाराटांड़ चौक पर, करौं- करमाटांड़ पथ की सीमा पर दिनभर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दोपहिया वाहन व डिक्की पर पुलिस पदाधिकारियों की पैनी नजर थी. ताकि कोई उपद्रवी व शरारती तत्व कहीं किसी बूथ पर हथियार के बल पर कोई बखेड़ा न खड़ा कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >