?? ?????? ?? ????? ?????? ? ??????? ?? ?????????

दो युवकों के खिलाफ मारपीट व रंगदारी की प्राथमिकीदेवघर. गोविंद खवाड़े लेन निवासी भवेश चरण द्वारी ने दो युवकों के खिलाफ मारपीट व रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में मोनू मिश्रा व बुलू मिश्रा को आरोपित बनाया है. जिक्र है कि अपने भाई के साथ वह बड़ा बाजार से सामान खरीद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:32 PM

दो युवकों के खिलाफ मारपीट व रंगदारी की प्राथमिकीदेवघर. गोविंद खवाड़े लेन निवासी भवेश चरण द्वारी ने दो युवकों के खिलाफ मारपीट व रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में मोनू मिश्रा व बुलू मिश्रा को आरोपित बनाया है. जिक्र है कि अपने भाई के साथ वह बड़ा बाजार से सामान खरीद कर लौट रहा था. उसी दौरान आरोपितों ने मारपीट की और धक्का देकर गिरा दिया. बाद में रंगदारी की बात करते हुए उसने देख लेने की धमकी दी. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 1020/15 भादवि की धारा 341, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.