Deoghar News : 62 दुकानों की जांच, 10 पर लगाया जुर्माना
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में कोटपा की विभिन्न धाराओं को लागू करने के लिए शुक्रवार को विशेष छापामारी अभियान चलाया गया.
संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला में तंबाकू नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिख रहा है. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में कोटपा की विभिन्न धाराओं को लागू करने के लिए शुक्रवार को विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. इसके तहत रिखिया थाना क्षेत्र के खिजुरिया रूट लाइन, सरासनी और रिखिया मोड़ के आसपास कुल 62 दुकानों की गहन जांच की गयी. इस दौरान 10 दुकानदारों को कोटपा अधिनियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जिनसे कुल 1800 का अर्थदंड वसूला गया. छापेमारी के दौरान दुकानदारों को झारखंड राज्य कोटपा संशोधन अधिनियम 2021 की जानकारी भी दी गयी. हाइलाइट्स श्रावणी मेला क्षेत्र में तंबाकू नियंत्रण को लेकर चला अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
