छठ पर्व को लेकर बच्चों ने बनाया रंगोली फोटो संख्या-15मधुपुर. सूर्य उपासना का महापर्व छठ को लेकर जहां पूरा शहर विद्युत के आकर्षक लाइट से सजाया गया. नगरपालिका रोड में सुबह अर्घ्य के पूर्व छोटे-छोटे बच्चों ने छठ व्रतियों के स्वागत में छठ घाट के रास्तों समेत रामयश रोड, हरि बाबु लेन, योगेश बाबु रोड, बेलपाड़ा, पुल पार आदि सड़कों पर आकर्षक रंगोली बनायी. पर्व को लेकर कुम्हारटोली, एसआर डालमियां रोड, पंचमंदिर रोड, कुंडु बंगला, खलासी मोहल्ला आदि जगहों में सड़क पर दीपक जला कर व्रतियों का स्वागत किया.
?? ???? ?? ???? ?????? ?? ????? ??????
छठ पर्व को लेकर बच्चों ने बनाया रंगोली फोटो संख्या-15मधुपुर. सूर्य उपासना का महापर्व छठ को लेकर जहां पूरा शहर विद्युत के आकर्षक लाइट से सजाया गया. नगरपालिका रोड में सुबह अर्घ्य के पूर्व छोटे-छोटे बच्चों ने छठ व्रतियों के स्वागत में छठ घाट के रास्तों समेत रामयश रोड, हरि बाबु लेन, योगेश बाबु रोड, […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है