deoghar news : ट्रेन से उतारकर दो युवकों से 61 हजार रुपये की लूट

नगर थाना क्षेत्र के सत्संग हॉल्ट के पास गुरुवार दोपहर में करीब आठ-नौ की संख्या में बदमाशों ने ट्रेन में सफर कर रहे दो युवकों को जबरन उतारकर न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि 61,000 रुपये की नकदी भी लूट ली.

By ASHISH KUNDAN | April 10, 2025 9:54 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सत्संग हॉल्ट के पास गुरुवार दोपहर में करीब आठ-नौ की संख्या में बदमाशों ने ट्रेन में सफर कर रहे दो युवकों को जबरन उतारकर न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि 61,000 रुपये की नकदी भी लूट ली. पीड़ितों में से एक युवक अपने मामा के सीएसपी सेंटर के लिए एटीएम से पैसा निकालकर जा रहा था. वारदात के बाद पीड़ितों ने नगर थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुट गयी है और छापेमारी भी शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बधवा गांव निवासी मुकेश कुमार यादव से 60000 रुपये व उसके दोस्त लेटवा गांव निवासी आनंद कुमार से 1000 रुपये मारपीट कर लूट लिये गये. घटना की शिकायत मिलने के बाद नगर थाने के एसआइ अरुणदत्त शर्मा दोनों दोस्तों की निशानदेही पर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच करने में जुटे हैं. पीड़ित मुकेश ने बताया कि वह अपने मित्र लेटवा निवासी आनंद समेत चंदवारी निवासी दीपक व रंजीत के साथ नगर थानांतर्गत बिलासी टाउन स्थित एक इंस्टीट्यूट से ट्यूशन पढ़ने के बाद दोपहर में बैद्यनाथधाम स्टेशन से ट्रेन पकड़कर टेलवा जा रहा था.

लड़की से छेड़खानी का मामला बताकर दो दोस्तों को उतरा

सत्संग हॉल्ट पर ट्रेन के रुकते ही आठ-नौ की संख्या में बदमाश युवक ट्रेन पर चढ़ गये. इस दौरान मुकेश और उसके दोस्त आनंद को यह कहते हुए जबरन ट्रेन से उतार लिया कि तुमलोग लड़की छेड़कर भाग रहे हो. उन दोनों को बुलेट व अन्य एक बाइक में जबरन बैठाकर हॉल्ट से कुछ दूरी पर स्थित एक गली में ले गये. वहां उन दोनों के साथ मारपीट की. मुकेश के बैग में रखे 60 हजार रुपये नकद व आनंद के पास रखे नकद 1000 रुपये लूट कर भाग निकले. इसी बीच इन दोनों को खोजते-खोजते दोस्त दीपक व रंजीत भी पहुंच गये. इसके बाद सभी मामले की शिकायत देने नगर थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद से पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. वहीं बदमाश युवकों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

मामा चलाता है सीएसपी, उसी के लिये ले जा रहा था रुपये

पीड़ित मुकेश ने बताया कि ट्यूशन पढ़ने के बाद राय एंड कंपनी के पास स्थित एक एटीएम से 60000 रुपये निकाला और अपना मामाघर जाने के लिए बैद्यनाथधाम स्टेशन पर ट्रेन पकड़ा. इस ट्रेन से जसीडीह तक जाने के बाद वहां से टेलवा की ओर जाने वाला ट्रेन पकड़ना था. उसके साथ तीनों दोस्त भी जा रहे थे. मुकेश के मुताबिक उसका मामा बिराजपुर गांव में सीएसपी चलाता है. मामा के एटीएम से ही मुकेश ने सीएसपी के लिए रुपये निकाले थे. रुपये निकालने के बाद वह दोस्तों के साथ बैद्यनाथधाम स्टेशन ट्रेन पकड़ने गया. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि रास्ते से ही बदमाश लड़कों ने उसकी रैकी की होगी और पीछा कर घटना को अंजाम दिया. इधर, पुलिस के कोई पदाधिकारी इस मामले में कुछ नहीं बता रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

हाइलाइट्स

– नगर थाना क्षेत्र के सत्संग हॉल्ट का मामला

दोनों दोस्तों को पुरनदाहा मुहल्ले की एक गली में ले जाकर दिया घटना को अंजाम

-घटना की शिकायत पर नगर पुलिस ने आसपास मुहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है