23 ?????? ??? 123 ????? ??????????? ?? ??? ????
23 मुखिया एवं 123 वार्ड अभ्यर्थियों ने भरा परचा फोटो:- सभी मुखिया प्रत्याषीयों का सारठ बाजार. तीसरे चरण में नामांकन को लेकर मंगलवार को मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के लिए काफी कम संख्या में अभ्यर्थी पंहुचे. मुखिया पद के नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद, सहायक निर्वाची पदाधिकारी दिवाकर मिश्रा, के अलावा बीपीओ […]
23 मुखिया एवं 123 वार्ड अभ्यर्थियों ने भरा परचा फोटो:- सभी मुखिया प्रत्याषीयों का सारठ बाजार. तीसरे चरण में नामांकन को लेकर मंगलवार को मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के लिए काफी कम संख्या में अभ्यर्थी पंहुचे. मुखिया पद के नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद, सहायक निर्वाची पदाधिकारी दिवाकर मिश्रा, के अलावा बीपीओ आलमगीर आलम वार्ड पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास, नवकुमार समादार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्रीराम तिवारी के अलावा महफूज आलम, रामेश्वर मंडल सहित अन्य मौजूद थे. मुखिया पद के लिए 23 एवं वार्ड सदस्य के लिए 123 ने दाखिल किया परचा तीसरे चरण के चौथे दिन मुखिया पद के लिए 23 एवं वार्ड सदस्य के लिए 123 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया.चौथे दिन प्रत्याशियों की भीड़ में काफी कमी देखी गयी. विधि व्यवस्था को देख रहे बीटीएम शशांक शेखर ने बताया कि प्रत्याशी की भीड़ अधिक रहे या कम हम विधि व्यवस्था पर नजर बनाये रखतें हैं. पंचायत व मुखिया अभ्यर्थियों के नाम जमुआसोल – सुन्दरमुनी हेम्ब्रम , महेन्द्रनाथ हेम्ब्रम कचुवाबांक – अलाउद्दीन अंसारी, आलेमीन मर्जिा बगडबरा – रजीया बीवी, गीता देवी झिलुवा – हृदय नारायण यादव बसहाटांड़ – अनीता देवी, फूल कुमारी देवी सारठ – सीताराम साह उर्फ कारेलाल साह , सुधीर कुमार झा, चिंटू कुमार साह, मो0 रब्बूल शेख सधरिया – मो0 फरीद, अजीम अंसारी आराजोरी – उषा कुमारी, दयमंती देवी नवादा – रेखा देवी समेत कुल 23 अभ्यर्थीयों ने मुखिया पद के लिए परचा दाखिल किया।
