Deoghar news : अगहन माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि पर 60 हजार श्रद्धालुओं ने किया बाबा पर जलार्पण
अगहन माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि दिन रविवार को बाबा मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलार्पण करने के बाद धार्मिक अनुष्ठान कराये.
संवाददाता, देवघर. अगहन माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि दिन रविवार को बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में भक्ति और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जलार्पण के बाद परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान कराये. इस दौरान बाबा के दरबार में दिनभर हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे. अहले सुबह से ही श्रद्धालु जल लेकर कतार में लग गये थे. बाबा पर जलार्पण के लिए शाम में पट बंद होने तक करीब 60 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जल चढ़ाया. अहले सुबह पट खुलने के बाद सबसे पहले कांचा जल चढाया गया. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा की पूजन-अर्चन की. इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए जलार्पण आरंभ हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा. इस दौरान भीड़ से बचने के लिए शीघ्रदर्शनम काउंटर से 5616 श्रद्धालुओं ने कूपन लेकर बाबा पर जलार्पण कर का दर्शन किया. वहीं भीड़ अधिक होने के कारण पूरा मंदिर परिसर शीघ्रदर्शनम और भक्तों की कतार से भरा रहा. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से परिसर में सफाई व्यवस्था और पेयजल की उचित व्यवस्था की थी, साथ ही जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
