ओके :: टायर शो रूम खुला फोटो संख्या-4मधुपुर : एसआर डालमियां रोड स्थित जेके टायर शो रूम का पूर्व सांसद प्रो. सलाउद्दीन अंसारी ने उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि शो रूम खुल जाने से वाहन चालक स्थानीय स्तर पर टायर खरीद सकते हैं. पहले गिरिडीह, धनबाद, देवघर जाकर कंपनी का टायर खरीदते थे. मौके पर मंसूर आलम, आफताब आलम, आशीफ हुसैन, अरिफ हुसैन, सरफराज हुसैन, आदील रशीद, नौशाद आलम, अजय गुप्ता, मो निजाम मौजूद थे.
??? :: ???? ?? ??? ????
ओके :: टायर शो रूम खुला फोटो संख्या-4मधुपुर : एसआर डालमियां रोड स्थित जेके टायर शो रूम का पूर्व सांसद प्रो. सलाउद्दीन अंसारी ने उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि शो रूम खुल जाने से वाहन चालक स्थानीय स्तर पर टायर खरीद सकते हैं. पहले गिरिडीह, धनबाद, देवघर जाकर कंपनी का टायर खरीदते थे. मौके पर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है