स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक पद के लिए प्रथम चरण का काउंसेलिंग 14 सितंबर 15 को एवं द्वितीय चरण का काउंसेलिंग 23 सितंबर 15 को होगा. शिक्षक नियुक्ति पर विचार करने के लिए जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक 28 एवं 29 सितंबर को होगी. इससे पहले सात सितंबर को विभाग ने अंतिम आपत्ति प्राप्त की. प्राप्त आपत्ति का निराकरण का काम शुरू हो गया है.
शिक्षक नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग 14 से
देवघर : देवघर के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक में इंटर प्रशिक्षित एवं कक्षा छह से आठवीं तक में स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक के पद पर भरती के लिए विभागीय स्तर पर काउंसेलिंग की तिथि जारी कर दी गयी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इंटर प्रशिक्षित सहायक शिक्षक […]
देवघर : देवघर के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक में इंटर प्रशिक्षित एवं कक्षा छह से आठवीं तक में स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक के पद पर भरती के लिए विभागीय स्तर पर काउंसेलिंग की तिथि जारी कर दी गयी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इंटर प्रशिक्षित सहायक शिक्षक पद के लिए प्रथम चरण का काउंसेलिंग 16 सितंबर 15 को एवं द्वितीय चरण का काउंसेलिंग 26 सितंबर 15 को होगा.
इंटर प्रशिक्षित के लिए 9023 एवं स्नातक प्रशिक्षित के लिए 16036 आवेदन
कक्षा एक से पांचवीं तक इंटर प्रशिक्षित सहायक शिक्षक पद के लिए उर्दू भाषा सहित विभाग को कुल 9023 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें सामान्य शिक्षक पद के लिए पारा कोटि से कुल 6858 एवं नन पारा कोटि से 2006 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उर्दू भाषा में पारा कोटि के 76 एवं नन पारा कोटि के 83 आवेदन मिले हैं. कक्षा छह से आठवीं तक स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक नियुक्ति पद के लिए विभाग को कुल 16036 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें पारा कोटि से 5543 आवेदन एवं नन पारा कोटि से 10 हजार 493 आवेदन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है