उसमें रखे नकद 15 हजार रुपये, एक सेट जेवरात, एक जोड़ा चांदी का पायल तथा कमरे में रखा एक टेलीविजन सेट भी गायब था, जिसे चोर लेकर चंपत हो गये. यह नजारा देखने के बाद घर के आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की गयी. मगर कहीं कुछ नहीं मिला. पीड़िता ने बुधवार को थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. लिखित शिकायत पाकर नगर पुलिस गंभीरता ने गंभीरता के साथ छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बंपास टाउन मुहल्ला में हजारों की चोरी
देवघर: बीती रात नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन मुहल्ला स्थित एक घर में हजारों की चोरी हो गयी. इस संबंध में गृहस्वामिनी निशा गुप्ता ने नगर थाना में लिखित शिकायत दी है. उन्होंने अपने शिकायत में कहा है कि मंगलवार की रात घर के सारे लोग खाना खा-पीकर सो गये थे. सुबह जब उठे […]
देवघर: बीती रात नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन मुहल्ला स्थित एक घर में हजारों की चोरी हो गयी. इस संबंध में गृहस्वामिनी निशा गुप्ता ने नगर थाना में लिखित शिकायत दी है. उन्होंने अपने शिकायत में कहा है कि मंगलवार की रात घर के सारे लोग खाना खा-पीकर सो गये थे. सुबह जब उठे तो देखा घर के अंदर रखा आलमीरा टूटा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है