संवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव में संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों के साथ कुल 160 बूथों में पोलिंग पार्टी के आवागमन का रूट चार्ट को प्रशासन ने फाइनल कर लिया है. इवीएम प्राप्त करने के बाद पोलिंग पार्टी किस रूट से जायेंगे व मतदान के बाद पुन: किस रूट से आयेंगे. इसकी रुपरेखा तैयार कर ली गयी है. मतदान कार्य में कुल 800 कर्मियों को लगाया जायेगा. सभी मतदान कर्मी देवघर शहर से बाहर के रहने वाले हैं. बीएलओ द्वारा घर-घर वोटर स्लीप का वितरण वोटर को किया जा रहा है. इधर, डीसी ने मतदान के बाद पीटीआइ (जसीडीह) में इवीएम रखने के लिए स्ट्रांग रुम में दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी है. मेयर पद का इवीएम ब्वायज हॉस्टल (पीटीआइ) में रखा जायेगा. मेयर पद के इवीएम की सुरक्षा में वाणिज्य कर उपायुक्त रमेश कुमार वर्मा को दंडाधिकारी बनाया गया है. वार्ड नंबर एक से 12 तक वार्ड पार्षद पद का इवीएम पीटीआइ के प्रथम तल क्लास रूम कमरा नंबर तीन में रखा जायेगा. यहां दंडाधिकारी जयकरण प्रसाद होंगे. वार्ड नंबर 13 से 24 तक इवीएम क्लास रूम के द्वितीय तल कमरा नंबर पांच में रखा जायेगा. यहां दंडाधिकारी वाणिज्य कर पदाधिकारी रवि रौशन होंगे. वार्ड नंबर 25 से 36 तक इवीएम पीटीआइ के क्लास रूम प्रथम तल के कमरा नंबर चार में रखा जायेगा. यहां दंडाधिकारी वाणिज्य कर सहायक आयुक्त कौशल कुमार होंगे.
रुट चार्ट तैयार, 800 कर्मी लगाये जायेंगे मतदान कार्य में
संवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव में संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों के साथ कुल 160 बूथों में पोलिंग पार्टी के आवागमन का रूट चार्ट को प्रशासन ने फाइनल कर लिया है. इवीएम प्राप्त करने के बाद पोलिंग पार्टी किस रूट से जायेंगे व मतदान के बाद पुन: किस रूट से आयेंगे. इसकी रुपरेखा तैयार कर ली […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है