-आज होगी वार्षिक पूजासंवाददाता, देवघरनगर कल्याणार्थ श्याम गंज रोड देवघर स्थित मां फुलवंती देवी के मंदिर में सोमवार को मां को निमंत्रण दिया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने धूप, दीप, भजन की प्रस्तुति की. मंगलवार को वार्षिक पूजा की जायेगी. यह सुबह पांच बजे नागरिक पूजा से शुरू होगी. दिन के 12 बजे वार्षिक पूजा शुरू होगी. शाम छह बजे नगर कुंवारी पूजा की जायेगी. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष जितेंद्र केसरी, अमरनाथ दास, महेश कसेरा आदि जुटे हुए हैं.
श्रीश्री फु लवंती माता को मिला निमंत्रण
-आज होगी वार्षिक पूजासंवाददाता, देवघरनगर कल्याणार्थ श्याम गंज रोड देवघर स्थित मां फुलवंती देवी के मंदिर में सोमवार को मां को निमंत्रण दिया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने धूप, दीप, भजन की प्रस्तुति की. मंगलवार को वार्षिक पूजा की जायेगी. यह सुबह पांच बजे नागरिक पूजा से शुरू होगी. दिन के 12 बजे वार्षिक […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है