देवघर :गंधवणिक सेवा समिति की एक बैठक देवघर में हुई. इसमें काफी संख्या में समिति के सदस्यों ने भाग लिया. सर्वसम्मति से 3, 4 एवं 5 मई को गंधेश्वरी पूजा का आयोजन किये जाने का प्रस्ताव लिया गया. इसे सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी. बताया गया है कि अगली समीक्षात्मक बैठक राजनारायण वसु लाइब्रेरी में 12 अप्रैल को पुन: रखी गयी है. इस बैठक में विकास बल,महेश कुमार बल,निमाय चंद्र, डा निमाय मल्लिक,उत्तम कर, कार्तिक दे, दीपक चंद्र, शिवशंकरबल, विश्वजीत दत्त,सपन बल, गणेश कर, डा भक्ति पद बल,पार्थ सारथि नंदन आदि मौजूद थे.————
गंधवणिक सेवा समिति की बैठक में गंधेश्वरी पूजा का प्रस्ताव
देवघर :गंधवणिक सेवा समिति की एक बैठक देवघर में हुई. इसमें काफी संख्या में समिति के सदस्यों ने भाग लिया. सर्वसम्मति से 3, 4 एवं 5 मई को गंधेश्वरी पूजा का आयोजन किये जाने का प्रस्ताव लिया गया. इसे सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी. बताया गया है कि अगली समीक्षात्मक बैठक […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है