देवघर: पीएमइजीपी के अंतर्गत खादी व ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार राज्य कार्यालय रांची के द्वारा लघु उद्यमियों के प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय (11 से 13 फरवरी तक चलने वाले) जिला स्तरीय खादी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन बतौर विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी जय ज्योति सामंता ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक एसके लांग, वीजीवी के क्षेत्रीय प्रबंधक मिथिलेश चौधरी, जीएम डीआइसी एके गुप्ता के अलावा सेवानिवृत जीएम डीआइसी विश्वनाथ राठौर आदि मंच पर मौजूद थे.
प्रदर्शनी का उद्देश्य : तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी का उद्देश्य देवघर जिला व आसपास के जिलों में पीएइजीपी के उद्यमियों ने मार्केटिंग (विपणन) में सहायता की जाय. इसमें 10 स्टॉल लगाये गये हैं. उसमें बेकरी,मूढ़ी यूनिट,कैरम बोर्ड बनाने वाली यूूनिट, जूता-चप्पल, मसाला, आलता की यूनिट व फर्नीचर-आलमीरा की यूनिट है. इसके अलावा स्थानीय खादी संस्था के दो अलग-अलग स्टॉल लगे हैं.
डीडीसी व डीआरडीए निदेशक ने किया भ्रमण : देर शाम इस प्रदर्शनी का जिले के उप विकास आयुक्त संजय कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक शशि प्रकाश मिश्र ने भ्रमण किया. इन्होंने खादी आयोग के प्रयास को सराहा. इसके अलावा जूता-चप्पल, बेकरी, फर्नीचर के पलंग व डिजायनर पीढ़ी भी खूब बिके . मौके पर खादी व ग्रामोद्योग आयोग के विकास अधिकारी डीके राय, रागीव अली, राजीव रंजन सहित आधा दर्जन कर्मी मौजूद थे.