-समिति का कार्यालय भी है सूना-सूना -शिवभक्तों में शिव बारात को लेकर संशय बरकरारसंवाददाता, देवघरबाबा की नगरी में महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के तत्वावधान में हर साल शिव बारात धूमधाम से निकाली जाती है. इसमें देश के विभिन्न प्रांतों से हजारों श्रद्धालु शामिल होने आते हैं. 17 फरवरी को महाशिवरात्रि है. अब तक समिति की बैठक नहीं हुई है. यहां तक कि महाशिवरात्रि समिति के कार्यालय में भी चहल-पहल नहीं देखी जा रही है. यह कार्यालय हर साल नरसिंह टॉकिज के निकट मां मनसा मंदिर के बगल में बनाया जाता है. इससे शिवभक्तों में शिव बरात को लेकर संशय बन रहा है. इस संबंध में महाशिवरात्रि समिति के महामंत्री ताराचंद जैन ने बताया कि समिति के अध्यक्ष राज नारायण खवाड़े की मां के आकस्मिक निधन हो जाने से बैठक नहीं हो सकी है. बावजूद उनके निर्देश में अंदर-अंदर तैयारी चल रही है. चंदननगर से लाइट का ऑर्डर भी बुक हो चुका है. समिति की बैठक गुरुवार को पुराने कार्यालय में ही दिन के लगभग छह बजे होगी. इसमें अध्यक्ष सहित सभी शिवभक्त शामिल होंगे. सभी भक्तों को सूचना भेजी जा रही है. गुरुवार की बैठक के बाद तैयारी दिखने लगेगी.
शिव बारात निकालने को लेकर नहीं हुई है अब तक बैठक
-समिति का कार्यालय भी है सूना-सूना -शिवभक्तों में शिव बारात को लेकर संशय बरकरारसंवाददाता, देवघरबाबा की नगरी में महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के तत्वावधान में हर साल शिव बारात धूमधाम से निकाली जाती है. इसमें देश के विभिन्न प्रांतों से हजारों श्रद्धालु शामिल होने आते हैं. 17 फरवरी को महाशिवरात्रि है. अब तक समिति की बैठक […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है