देवीपुर. अंचल कार्यालय में सीओ अजय कुमार तिर्की की देखरेख में समीक्षा बैठक हुई. सीओ ने हल्का कर्मचारियों व अमीन को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त जिला पुलिस बलों की मांग करने को कहा है. साथ ही प्रधानी, मुल रैयती, बेचिरागी भूमि की विवरणी जहां प्रधान का पद खाली है, वैसे जगहों को खास बनाने के लिए रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. बैठक में एचआरएमएस प्रतिवेदन भेजने, अवैध जमाबंदी रद्द करने आदि की समीक्षा हुई. इस अवसर पर हल्का कर्मचारी, अंचल कर्मी, अमीन, सीआई आदि उपस्थित थे.
सीओ ने दिये अतिक्रमण हटाने के निर्देश
देवीपुर. अंचल कार्यालय में सीओ अजय कुमार तिर्की की देखरेख में समीक्षा बैठक हुई. सीओ ने हल्का कर्मचारियों व अमीन को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त जिला पुलिस बलों की मांग करने को कहा है. साथ ही प्रधानी, मुल रैयती, बेचिरागी भूमि की विवरणी जहां प्रधान […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है