देवघर एम्स में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा शुरू, सांसद निशिकांत दुबे ने किया उद्घाटन
Deoghar AIIMS: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देवघर एम्स में आज से इमरजेंसी सेवा शुरू हो गयी. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने 30 बेड के इमरजेंसी ब्लॉक का उद्घाटन किया. अब गंभीर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.
Deoghar AIIMS: देवघर एम्स में विश्व योग दिवस के अवसर पर आज से 24 घंटे इमरजेंसी सेवा शुरू हो जायेगी. 21 जून को मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे एम्स में 30 बेड के इमरजेंसी ब्लॉक का उद्घाटन किया. इसे लेकर उन्होंने कहा कि “देवघर एम्स की आपातकालीन सेवा का शुभारंभ किया. विकसित भारत 2047 के संकल्प के लिए हम कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आभार.
माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी की देन देवघर एम्स की आपातकालीन सेवा का शुभारंभ किया। विकसित भारत 2047 के संकल्प के लिए हम कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री नड्डा @JPNadda जी का आभार pic.twitter.com/q5nwDmQmvl
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 21, 2025
आधुनिक उपकरणों की होगी सुविधा
इस इमरजेंसी सेवा में गंभीर मरीजों को अत्याधुनिक जीवन रक्षक इक्विपमेंट से सुविधा मिलेगी. 30 बेड में 20 वेंटिलेटर की सुविधा है. सभी 30 बेड में क्रिटिकल इक्विपमेंट इंस्टॉल किये गये हैं. इसमें ऑक्सीजन हर्ट मॉनिटर, डिफिब्रिलेटर सहित कई इक्विपमेंट इंस्टॉल किये गये हैं. इससे गंभीर रूप से बीमार व घायल रोगियों की जान बचाने में मदद मिलेगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शुरुआत में इन्हें मिलेगी राहत
इमरजेंसी सेवा की शुरुआत में छाती में दर्द, पेट में तेज दर्द, खांसी और खून की उल्टी, गंभीर, जलन, गहरे घाव, सांस लेने में कठिनाई, सांस फूलना, गंभीर सिरदर्द, तेज बुखार आदि रोगियों की भर्ती व इलाज शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही अगले तीन महीने में एम्स के इमरजेंसी सेवा में ट्रॉमा सेंटर की सुविधा भी शुरू हो जायेगी. ट्रॉमा सेंटर में एक्सीडेंट, सिर की गंभीर चोट, रीढ़ की हड्डी की चोट, छाती में चोटी, गंभीर घायलों का इलाज शुरू होगा. अगले छह महीने में ब्रेन हेमरेज व हृदय गति वाले रोगियों की भर्ती होगी.
जल्द शुरू होगी यह सेवा
बताया गया कि एम्स में रोगियों की स्थिति के अनुसार ब्रेन हेमरेज के मरीजों का ऑपरेशन व हृदयगति से पीड़ित मरीजों का स्टेन लगाने की सेवा भी चालू होगी. इस संबंध में देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि देवघर एम्स में इमरजेंसी ब्लॉक का उद्घाटन होगा. इस दौरान एम्स परिसर में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में भी सांसद निशिकांत दुबे उपस्थित रहे.
देवघर एम्स में योग दिवस कार्यक्रम में pic.twitter.com/sSrL8CFE4j
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 21, 2025
इसे भी पढ़ें
खुशखबरी: सदर अस्पताल में मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत, कम कीमत में सीटी स्कैन और MRI जांच
