नेमत व इबादत की रात बन कर आयी

मधुपुर/देवघर: जिले भर में मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा शब-ए-बरात हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. लोगों ने फातेहाखानी, कुरानखानी की. महिलाओं ने अपने-अपने घरों में पकवान बनाये तो नये कपड़े पहने बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. पढ़ी गयी नमाज-ए-नफीलदेर रात लोगों ने विभिन्न मसजिद व अपने-अपने घरों में कुरान की तिलावत व नफील नमाज अदा की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

मधुपुर/देवघर: जिले भर में मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा शब-ए-बरात हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. लोगों ने फातेहाखानी, कुरानखानी की. महिलाओं ने अपने-अपने घरों में पकवान बनाये तो नये कपड़े पहने बच्चों में खासा उत्साह देखा गया.

पढ़ी गयी नमाज-ए-नफील
देर रात लोगों ने विभिन्न मसजिद व अपने-अपने घरों में कुरान की तिलावत व नफील नमाज अदा की. वहीं बुजुर्गो के बक्शाईश के लिए दुआएं मांगी. अहले सुबह लोग आसपास के कब्रिस्तान पहुंचे व दुआ अदायगी की. एक -दूसरे के घरों में लोगों ने फातिहा कर पकवान का लुत्फ उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >