Deoghar News : अधिवक्ता के छीने हुए मोबाइल से 17624 रुपये की निकासी
नगर थाना क्षेत्र के बीएन झा पथ मुहल्ला निवासी अधिवक्ता सरोज कुमार झा के छीने हुए मोबाइल से अज्ञात बदमाशों ने पांच बार में 17624 रुपये की निकासी कर ली.
वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बीएन झा पथ मुहल्ला निवासी अधिवक्ता सरोज कुमार झा के छीने हुए मोबाइल से अज्ञात बदमाशों ने पांच बार में 17624 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि उनकी मोबाइल नगर थानांतर्गत बीएन झा पथ में बाइक सवार अज्ञात दो बदमाशों ने 26 मई की देर शाम करीब 6:40 बजे छिनतई कर ली थी. घटना के पूर्व वह दर्शनियां मोड़ की तरफ जा रहे थे, तभी पुत्री का कॉल आया तो बाइक साइड में रोककर बात करने लगे. इस दौरान पीछे से आये अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने धक्का देकर उनके हाथ से मोबाइल झपटमारी की थी और वे लोग तेज गति में भाग निकले थे. घटना के दौरान वह सड़क पर गिरकर जख्मी भी हुए थे. 28 मई को उन्होंने नगर थाने में मोबाइल छिनतई की शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. गुरुवार सुबह नया सिमकार्ड लेकर नये मोबाइल में लगाया, तो यूपीआइ द्वारा उनके छिनतई हुई मोबाइल से रुपयों की निकासी का संदेश मिला. इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
