संवाददाता,जसीडीह चार दिनों तक 63565 अप एवं 63566 डाउन आसनसोल -झाझा मेमू पैसंेजर नहीं चलेगी. जसीडीह के टीआइ यूके चौधरी ने बताया कि सिमुलतला स्टेशन के समीप ट्रैफिक ब्लॉक का कार्य चल रहा है. इसलिए 4, 5, 7 एवं 9 अक्तूबर-14 को जसीडीह और झाझा स्टेशन के बीच 63565 एवं 63566 अप और डाउन इएमयू मेमू का परिचालन रद्द कर दिया गया है.
चार दिनों तक जसीडीह-झाझा के बीच नहीं चलेगी इएमयू
संवाददाता,जसीडीह चार दिनों तक 63565 अप एवं 63566 डाउन आसनसोल -झाझा मेमू पैसंेजर नहीं चलेगी. जसीडीह के टीआइ यूके चौधरी ने बताया कि सिमुलतला स्टेशन के समीप ट्रैफिक ब्लॉक का कार्य चल रहा है. इसलिए 4, 5, 7 एवं 9 अक्तूबर-14 को जसीडीह और झाझा स्टेशन के बीच 63565 एवं 63566 अप और डाउन इएमयू […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है