डबल मर्डर मिस्ट्री में साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी सीबीआइ
देवघर: डबल मर्डर मिस्ट्री (रश्मि-रोशनी रेप हत्याकांड) में सीबीआइ की टीम साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी है. हर पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है. परिजनों समेत थाना से सीबीआइ की टीम ने संपर्क कर जानकारी प्राप्त की है. ... वहीं घटनास्थल सहित अन्य स्थानों का स्पॉट वेरिफिकेशन भी सीबीआइ ने […]
देवघर: डबल मर्डर मिस्ट्री (रश्मि-रोशनी रेप हत्याकांड) में सीबीआइ की टीम साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी है. हर पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है. परिजनों समेत थाना से सीबीआइ की टीम ने संपर्क कर जानकारी प्राप्त की है.
वहीं घटनास्थल सहित अन्य स्थानों का स्पॉट वेरिफिकेशन भी सीबीआइ ने कर ली है. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ की टीम अब पूरे मामले को नये सिरे से खंगालेगी. अपने स्तर से जांच-पड़ताल करायेगी. इसके लिये सीबीआइ की टीम अपने विंग के एफएसएल टीम को बुलाने वाली है.
फिर से जो जरुरत पड़ेगा सीबीआइ की टीम अपने स्तर से जांच करायेगी. बताते चलें कि रश्मि व रोशनी (काल्पनिक नाम) 25 मई 2013 को घर से निकली थी. पुलिस लाइन के तालाब से दोनों की लाश 26 मई को बरामद हुई थी. बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों के रेप व हत्या की पुष्टि हुई थी. इस संबंध में जसीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वहीं बाद में इसकी जांच सीआइडी ने भी की थी. बावजूद इसमें सीआइडी कुछ नहीं खोज सकी. परिजनों ने मामले में न्याय के लिये हाइकोर्ट में याचिका भी दायर की थी.
