पारा शिक्षकों ने बीआरसी के समक्ष दिया धरना, मांगों के माने जाने तक प्रदर्शन रहेगा जारी

पालोजोरी : राज्य सरकार के अड़ियल रवैये को देखते हुए आंदोलनकारी पारा शिक्षकों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संघ के निर्देश आलोक में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू किया. इस बाबत प्रखंड अध्यक्ष बासुकी सिंह, सचिव समसुल अंसारी ने बताया कि जब तक पारा शिक्षकों की मांगों को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 3, 2019 7:02 AM
पालोजोरी : राज्य सरकार के अड़ियल रवैये को देखते हुए आंदोलनकारी पारा शिक्षकों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संघ के निर्देश आलोक में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू किया.
इस बाबत प्रखंड अध्यक्ष बासुकी सिंह, सचिव समसुल अंसारी ने बताया कि जब तक पारा शिक्षकों की मांगों को नहीं मान लिया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि हर दिन अलग-अलग संकुल के समक्ष पारा शिक्षक धरना पर बैठेंगे और प्रखंड कमेटी के साथ अन्य संकुल के पारा शिक्षक पदयात्रा करेंगे.
बुधवार को पालोजोरी ‘ए’ व ‘बी’ संकुल के पारा शिक्षकों ने धरना दिया. जबकि अन्य संकुल के पारा शिक्षकों ने गुलालडीह संकुल में पदयात्रा कर लोगों को सरकार द्वारा पारा शिक्षकों के साथ किये जा रहे नाइंसाफी के बारे में बताया.
वहीं गुरुवार को सिलगड़िया व कायरीजमुआ संकुल के पारा शिक्षक धरना देंगे. धरना देने वालों में बासुकी सिंह, उत्पल भट्टाचार्य, मुस्ताक अंसारी, सुनीता कुमारी, अनीता कुमारी, बसंती मुर्मू, इनोद यादव, तुलसी दास, शिवसागर टुडू, अर्जुन चौड़े, पिंसकिला मुर्मू, धनमुनी टुडू, दुली कुमारी, पुलिस सोरेन, ओमप्रकाश पाल, शमसुद्दीन अंसारी, इल्ताफ हुसैन, सुधीर पंडित, उमा यादव, सुभाष यादव, अली हुसैन, प्रवीण यादव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version