कांवरियों से आवासन के नाम पर अधिक पैसों की वसूली न करें
होटलों में लगायें अग्निशमन यंत्र... सुरक्षा मानकों का रखें खयाल देवघर : राजकीय श्रावणी मेला के सफल संचालन एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सिविल एसडीओ रामनिवास यादव की अध्यक्षता में सभी होटल के मालिकों के साथ एक बैठक हुई. मेले के दौरान होटलों में श्रद्धालुओं के आवासन के लिए कमरे की दर का निर्धारण […]
होटलों में लगायें अग्निशमन यंत्र
सुरक्षा मानकों का रखें खयाल
देवघर : राजकीय श्रावणी मेला के सफल संचालन एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सिविल एसडीओ रामनिवास यादव की अध्यक्षता में सभी होटल के मालिकों के साथ एक बैठक हुई. मेले के दौरान होटलों में श्रद्धालुओं के आवासन के लिए कमरे की दर का निर्धारण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. होटल मालिकों को निर्देश दिया गया कि मेले के दौरान होटल के कमरों व होटल के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये. होटल मालिक व संचालक यदि निर्देश के विरूद्ध ज्यादा किराया वसूल करते हैं तो जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. इसलिए बाबाधाम आने वाले सभी कांवरियों से कमरों के निर्धारित दर से अधिक भाड़ा वसूल नहीं किया जाये.
होटलों में सुरक्षा मानकों का रखें खयाल : एसडीओ ने कहा कि होटल मालिक कमरों के निर्धारित दर से संबंधित भाड़ा तालिका अपने होटलों में प्रदर्शित करें. वे अपने-अपने होटलों में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर फायर इंस्टीग्यूशर की व्यवस्था कर लें. अगर कोई भी समस्या आये तो अग्निशामक पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर लें. यदि कोई होटल मालिक व संचालकअपने होटल के कमरों के निर्धारित दर में बढोतरी करते हैं तो इसकी पूर्व सूचना जिला प्रशासन को दिया जाये. होटल मालिकों को बताना होता कि कमरों के किराया में किस वजह से बढ़ोतरी की जा रही है या कमरों में ऐसी क्या नयी सुविधा दी जा रही है, जिस वजह से कमरों के निर्धारित दर में बढोतरी करना आवश्यक है.
पेयजल व सफाई का रखें ध्यान
अपने होटलों में शौचालय एवं शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. होटल में व उसके आस-पास डस्टबीन की व्यवस्था की जाये एवं साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. इस मौके पर प्रशिक्षु आइएएस हेमंत सत्ती, अग्निशामक पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, होटलो के संचालक आदि उपस्थित थे.
