Deoghar news : साइबर पुलिस ने 10 ठगों को लिया हिरासत में, चल रही है पूछताछ

साइबर पुलिस ने जिले के कई थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 10 साइबर ठगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कई मोबाइल व सिमकार्ड भी जब्त कियै हैं.

By AJAY KUMAR YADAV | March 12, 2025 9:34 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए देवघर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में बुधवार को अहले सुबह साइबर थाना की पुलिस ने जिले के छह अलग-अलग थाना क्षेत्रों मोहनपुर, करौं, पथरोल, मधुपुर, पालोजारी व सारठ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 10 साइबर संदिग्धों को हिरासत में लिया है. उन सभी के पास से पुलिस ने कई मोबाइल, सिम कार्ड व कई बैंकों के एटीएम कार्ड व नकदी भी बरामद किये हैं. हिरासत में लेने के बाद साइबर पुलिस उन सभी को लेकर देवघर स्थित साइबर थाना पहुंची, जहां संदिग्धों से सघन पूछताछ की गई. सूत्रों की मानें तो पूछताछ के क्रम में संदिग्धों ने पुलिस को कई अहम जानकारी मुहैया करायी है. इस आधार पर पुलिस जब्त मोबाइल व सिम कार्ड के लिंक को खंगालने में जुटी है, जिसमें से कई सिम कार्डों से साइबर अपराध के तहत लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने के मामले भी सामने आये हैं. पुलिस अभी बारी-बारी से इन सभी फर्जी सिमकार्ड के विषय में डिस्ट्रीब्यूर के जरिये अहम जानकारी जुटाने में लगी है. पुख्ता सबूत मिलते ही पुलिस इन संदिग्धों को हिरासत में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करेगी. तत्काल राज्य के दूसरे जिलों की पुलिस से जानकारियां जुटायी जा रही है. ताकि इन साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में अहम कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है