deoghar news : दादी के श्राद्ध कर्म में गये थे घरवाले, ताला तोड़कर पौने दो लाख की चोरी
नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ के समीप सिद्धार्थ नगर मुहल्ले के एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकद करीब 43000 रुपये व 1.30 लाख के सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली.
वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ के समीप सिद्धार्थ नगर मुहल्ले के एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकद करीब 43000 रुपये व 1.30 लाख के सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी संजय कुमार दास की पत्नी नेहा देवी ने नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. नेहा के पति संजय ने बताया कि दादी के श्राद्ध कर्म में शामिल होने 31 मार्च को ही वे लोग पूरे परिवार अपने गांव बिहार के जमुई जिले के चकाई थानांतर्गत चोफला चले गये थे. चार दिनों बाद शुक्रवार शाम में सभी परिजन वापस लौटे, ताे देखा कि मुख्य गेट का ताला बंद था, जबकि अंदर के कमरों का ताला टूटा मिला. अंदर कमरे का ट्रंक सहित अटैची व दीवान का लॉक भी टूटा पाया. उसके अंदर के सारे सामान बिखरे हुए थे. जांच में पाया कि ट्रंक में रखे नकद करीब 43000 रुपये सहित सोने का एक जोड़ा कुंडल, सोने की एक अंगूठी, सोने की एक बजरंगबली की ताबीज, चांदी का एक जोड़ा पायल, एक जोड़ा मठिया व एक सिकड़ी गायब है. देर शाम करीब छह बजे नगर थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. गृहस्वामी ने चोरी गये सोने-चांदी जेवरातों की कीमत करीब 1.30 लाख रुपये बतायी है.
हाइलाइट्स
-नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ के समीप सिद्धार्थ नगर मुहल्ले की घटना
-घर बंद कर परिवार के सभी लोग 31 मार्च को गये थे अपने गांव– ट्रंक तोड़कर रुपये सहित जेवरात ले उड़े
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
