माइंस खोलने का ग्रामीण कर रहे हैं विरोध
जिले में माइंस खोले जाने का ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं.
फोटो 19सीएच 8:सोमवार को जोरी मे जनसुनवाई का विरोध करते ग्रामीण चतरा. जिले में माइंस खोले जाने का ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं. माइंस खोलने को लेकर आम जनसुनवाई कार्यक्रम किया जा रहा है. वहां ग्रामीण पहुंचकर विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों के कहा है कि माइंस खुलने से काफी परेशानी होती है. तेजी से जलस्तर नीचे चला जाता है. जिला प्रशासन से माइंस खोलने की स्वीकृति मिलने के बाद लोक जनसुनवाई करने पहुंच रहे पदाधिकारी को ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर माइंस नही खुलने देने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि जान दे देंगे, लेकिन माइंस नहीं खुलने देंगे. पदाधिकारियों को बिना आम जनसुनवाई कराये वापस लौटना पड़ रहा है. पूर्व उपायुक्त द्वारा की गयी कार्रवाई से जिले में कई माइंस बंद है. जिसके कारण लोगों को छर्री नहीं मिल पा रही है. कुछ माइंस चालू है. जिससे लोगों को महंगे दर पर छर्री खरीदना पड़ रहा है. आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई लोगों को आवास बनाने में काफी परेशानी हो रही है. हंटरगंज प्रखंड में कई माइंस की जांच पांच-छह माह पूर्व हुई. जांच में गड़बड़ी भी पायी गयी. लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जिससे लोगों में नाराजगी है. डीएमओ मनोज टोप्पो ने कहा है कि सभी प्रक्रिया पूरी कर उपायुक्त को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
