44.57 लाख समेत ब्राउन शुगर साथ दो गिरफ्तार

चतरा पुलिस ने मादक पदार्थ और अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है.

By ANUJ SINGH | June 14, 2025 6:54 PM

चतरा. चतरा पुलिस ने मादक पदार्थ और अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 287 ग्राम ब्राउन शुगर, 11.172 किलोग्राम अफीम व 44 लाख 57 हजार 350 रुपये नकद के साथ दो तस्करों (जीजा-साली) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी रौशन कुमार दांगी उर्फ भगीरथ दांगी और राजपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ीगढ़ा निवासी रूबी देवी (पति शंभु दांगी) शामिल हैं. दोनों आपस में जीजा-साली हैं. तस्करों के पास से अफीम, ब्राउन शुगर, नकद के अलावा एक बाइक (जेएच-02क्यू 8007), एक ब्राउन शुगर की मशीन, एक मोबाइल व एक बाइक की चाबी जब्त की गयी है. यह जानकारी एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने शनिवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी. एसपी ने कहा कि पत्थलगड्डा थाना कांड संख्या 24/25 में फरार रौशन दांगी को पहले गिरफ्तार गया. उसकी निशानदेही पर उसकी साली के बूढ़ीगढ़ा स्थित घर में छापामारी की गयी, जहां से नकद के अलावा ब्राउन शुगर व अफीम जब्त किये गये. एक अन्य जगह से ब्राउन शुगर बनानेवाली मशीन व अफीम जब्त की गयी. एसपी ने कहा कि तस्करों की बैकवर्ड व फॉरवर्ड सप्लाई चेन की जानकारी ली जा रही है. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. गिरफ्तार तस्करों को संगठित अपराध के तहत जेल भेजा जा रहा है. उनकी संपत्ति का ब्योरा हासिल किया जा रहा है. साथ ही रजिस्ट्री ऑफिस से भी डिटेल लिया जा रहा है. उनकी संपत्ति जब्त की जायेगी.

एसपी ने कहा कि 11 जून को विशेष टीम की ओर से पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के पत्थलगड्डा कुम्हार टोला निवासी मधु कुमारी (पति उद्वेश कुमार दांगी) के घर से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, अफीम व 23 लाख 60 हजार 700 रुपये नकद जब्त किये गये थे. इस मामले में मधु कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इस तरह चार दिनों के अंदर 4.108 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 13.956 किलोग्राम, 68.18 लाख 50 रुपये नकद सहित ब्राउन शुगर बनाने के कई सामान जब्त किये गये.

रौशन का रहा है आपराधिक इतिहास : एसपी ने कहा कि गिरफ्तार रौशन दांगी उर्फ भगीरथ का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ चतरा सदर थाना में दो मामले दर्ज हैं. इसमें कांड संख्या 129/21 के तहत आपराधिक षड़यंत्र व कांड संख्या 21/22 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है. वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. वह लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहा है.

छापामारी टीम में ये थे शामिल: छापामारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल, चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन, प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा, पुलिस निरीक्षक सनोज कुमार चौधरी, सिमरिया पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव, पत्थलगड़ा थाना प्रभारी राकेश कुमार, इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार, गिद्धौर थाना प्रभारी कुमार गौतम, गिद्धौर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सोनी खलखो, पत्थलगड्डा थाना के एसआइ विजय कुमार, नामकुम (रांची) थाना के एसआइ सोनू कुमार दास, इटखोरी थाना के एएसआइ दुखीराम महतो व कई जिला बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है