चतरा के टंडवा में ट्रक ने पुलिस वाहन में मारी टक्कर, एसडीपीओ समेत पांच पुलिसकर्मी हुए घायल

सिमरिया-टंडवा पथ स्थित धनगड्डा रहमतनगर के समीप एक अनियंत्रित कोल वाहन ने रविवार की शाम करीब आठ आठ बजे पुलिस वाहन को टक्कर मार दी.

By Prabhat Khabar | November 16, 2021 1:41 PM

चतरा : सिमरिया-टंडवा पथ स्थित धनगड्डा रहमतनगर के समीप एक अनियंत्रित कोल वाहन ने रविवार की शाम करीब आठ आठ बजे पुलिस वाहन को टक्कर मार दी. इस टक्कर में वाहन में सवार एसडीपीओ शंभु सिंह, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह के अलावा जवान ओमप्रकाश गुप्ता, प्रवीण कुमार व चालक विशुन महतो घायल हो गये.

सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद थाना प्रभारी को मेडिका अस्पताल रांची रेफर कर दिया गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस का स्कॉर्पियो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रक हजारीबाग के डेमोटांड़ का बताया जाता है.

चालक प्रकाश साव को हिरासत में ले लिया गया है. बताया गया कि एसडीपीओ व थाना प्रभारी चतरा में मीटिंग में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी रहमतनगर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी, जिसके कारण एसडीपीओ व थाना प्रभारी वाहन में फंस गये. पीछे से आ रहे पुलिस इंस्पेक्टर के वाहन में सवार जवानों ने उन्हें निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version