ट्रांसफॉर्मर एक माह से खराब

प्रतापपुर थाना गेट के सामने स्थित 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर एक माह से खराब है.

By ANUJ SINGH | June 13, 2025 8:16 PM

प्रतापपुर. प्रतापपुर थाना गेट के सामने स्थित 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर एक माह से खराब है. इस कारण लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. भीषण गर्मी में बिजली नही रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. ग्रामीणों के अनुसार अधिक लोड के कारण हमेशा ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाता है, लेकिन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चार्ज करने व चला नहीं पा रहे हैं. ग्रामीणों ने 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर बदल 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग उपायुक्त से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है