मारपीट से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
विगनाडीह गांव निवासी पिंकी देवी (24) पति-मुकेश यादव ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के घोरीघाट के विगनाडीह गांव निवासी पिंकी देवी (24) पति-मुकेश यादव ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि पति के मारपीट से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि पति पिंकी के साथ पति हमेशा मारपीट करता था, जिससे तंग आकर महिला ने घर में साड़ी के फंदे के सहारे फांसी लगा ली. परिजनों ने घर का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, तो कोई आहट नहीं आया. बाद में लोगों ने खपरैल मकान को तोड़ शव को निकाला. मृतका की मां सहोदरी देवी ने बताया कि दामाद हमेशा बेटी के साथ मारपीट करता था. मारपीट के डर से कई बार वह मायके में आकर रहती थी. मृतका की मां ने बताया कि दामाद का किसी और महिला के साथ भी संबंध था. प्रभारी थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया की मृतका के मायकेवालों ने कोई आवेदन नहीं दिया है. मृतका की एक बेटी व दो छोटे-छोटे बेटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
