बालू की अवैध ढुलाई करते तीन ट्रैक्टर जब्त

पुलिस ने अवैध बालू के खिलाफ बुधवार की रात छापामारी अभियान चलाया.

By ANUJ SINGH | June 12, 2025 8:32 PM

प्रतापपुर. पुलिस ने अवैध बालू के खिलाफ बुधवार की रात छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान नेभी व घोरीघाट से बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया. जब्त ट्रैक्टरों को थाना लाया गया. बालू लदे ट्रैक्टर बिहार के हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने कहा कि लगातार सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र से बालू का उठाव कर बिहार ले जाया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चला कर अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. इसकी जानकारी जिला खनन विभाग को दी गयी. खनन विभाग के आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी. छापामारी दल में थाना प्रभारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है